Tuesday 27 November 2018

Blogging

ब्लॉग क्या है ?

Blog kya hai


जब आप किसी भी विषय के बारे लिखते हो तब उस विषय में उसके सब टॉपिक्स होते है ! जिसे कंटेट जाता है यह सारे कंटेंट मिलाकर एक ब्लॉग बनता है |

विस्तार में बात करे तो ब्लॉग वह जानकारी है जो आप इंटरनेट के माध्यम से सभी लोगो तक पहुंचाते हो | ब्लॉग में लाइफ स्टाइल  , एक्सपीरियंस और ऐसी जानकारी शेयर की जाती है जिसे पढ़ कर Reader को कुछ नया जानने को मिले |


ब्लोग का कंटेंट लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

Blog ka content likhte samay kuch baato ka dhyaan rakhna chahiye


  • जिस भी विषय पर लिखना चाहते हो पहले तो उस विषय का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए अगर आपके पास उस टॉपिक का ज्ञान नहीं होगा तो आप उस टॉपिक के बारे में नहीं लिख सकोगे !
  • अगर आप किसी टॉपिक के बारे में गलत जानकारी लिखते हो तो जो लोग आपके ब्लॉग को पड़ेंगे और उसे दी गई जानकारी गलत या फेक लगती है तो लोग आपकी साइट पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करेगा और ब्लॉग पड़ने के लिए किसी दूसरी साइट पर चला जाएगा !
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की जो भी कंटेंट या फोटो या वीडियो आप  लगाओगे ये किसी से भी कॉपी नहीं होना चाहिए ! गूगल उसकी अनुमति नहीं देता है !
आप अगर अपने ब्लॉग को किसी के साथ भी टैग करते हो तो ये आपके ब्लॉग लिए अच्छा हो सकता है ! आप ब्लॉग्गिंग का उपयोग अपना बिज़नेस के लिए और पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हो ! किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना कर उस ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimisation) के द्वारा भी उस ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है , उस ब्लॉग की एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जाता है |

गूगल एडसेंस क्या है

Google Adsense kya hai



गूगल Adsense के द्वारा किसी साइट से पैसा कमाया जा सकता है ! अगर साइट पर 5 से 8 पोस्ट कर देते है तो और उस साइट पर काफी लोग आपके ब्लॉग को पड़ने आते है तो गूगल automatically adsense आपकी साइट पर चलता है जिसके  आपको गूगल से करंट अकाउंट में पैसे आते है 

आपकी साइट पर लोग ब्लॉग पड़ते है और अपना समय बिताते है और साथ ही भारी मात्रा में लोग visit करते है तो गूगल 1 से ज्यादा एड्स भी चला सकता है !


ब्लॉग बनाना महत्वपूर्ण क्यों है ?

Blog banana jaroori kyo hai ?



जब आप कोई भी ब्लॉग बनाते हो तब वह ब्लॉग किसी न किसी प्रोडक्ट के लिए होता है या किसी टॉपिक के ऊपर होता है अगर आपके पास कोई टॉपिक या प्रोडक्ट नहीं है तो फिर आप ब्लॉग किस के ऊपर करोगे "जैसे एक मकान बनाने के पहले उस मकान की नीव होनी जरूरी है" उसी प्रकार से ब्लॉग बनाने के लिए कोई टॉपिक या प्रोडक्ट होना जरूरी है !

कीवर्ड क्या है 

keyword kya hai

किसी भी जानकारी के बारे में जानने  के किए जिन keywords का प्रयोग किया जाता है और उस keyword का SEO करके जानकारी ढूंढी जाती है | 

No comments:

Post a Comment