Tuesday 25 December 2018

Social Media Optimization (SMO)

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन टिप्स 

Social Media Optimization Tips



Social Media Optimization का इस्तेमाल प्रचार-प्रसार के लिए किया जाता है और लोगों को विभिन्न सोशल मीडिया और बुकमार्क करने वाली साइटों और Facebook, Instagram, Youtube, Twitter और BLOG जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर Product और Services के बारे में जागरूक करने के लिए उपयोग किया जाता है।



सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन कैसे करते है ?

Social Media Optimization kese karte hai ?



Social Media Optimization में हम आकर्षक कंटेंट पोस्ट करते हैं, Attractive Pictures, सभी सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर वीडियो के द्वारा प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए, अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए, कंटेंट को शेयर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और इसका लिंक सोशल मीडिया पर और विभिन्न वेबसाइटों पर लिंक पोस्ट करते हैं। सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़ेशन (एसएमओ) हमारे पोस्ट का Content और टैग को अधिक लोगों को शेयर करने या किसी चयनित समुदाय या चयनित दर्शकों को लक्षित करने के लिए उचित टैग और हैशटैग # का उपयोग करके किया जा सकता है।

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन करने के फायदे :

Social Media Optimization karne ke fayade:


Social Media Optimization का उपयोग सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर Product और Services के बारे में जागरूकता और रुचि पैदा करने के लिए किया जाता है जो Product और Services सेल करने  के लिए ऑनलाइन ग्राहकों को रुझाने में मदद करता हैं। Social Media Optimization का उपयोग Online Reputation Management को लागू करने के लिए भी किया जाता है जो सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों के बीच एक मजबूत Brand Image बनाता है।

अब Social Media Optimization (SMO) ऑनलाइन बिक्री के लिए और Brand Reputation बनाने में सभी Brands की मदद कर रहा है।

Monday 24 December 2018

GOOD KEYWORDS

अच्छे कीवर्ड कैसे चुने 

Ache Keyword kese select kare



KEYWORD मूल रूप से  Blogger और Developer और Content Creator द्वारा शब्दों का एक विशेष सेट पर Google में खोजने में वेबसाइट रैंक करने के लिए उपयोग किए जाने वाले कीवर्ड है । कीवर्ड का उपयोग Google में खोज परिणाम में किसी ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक करने के लिए किया जाता है।

अच्छे कीवर्ड चुनने का तरीका :

Acche keyword chunane ka tarika:


Niches कीवर्ड Long Tail वाले होते हैं जो वेबसाइट को Rank और Optimize करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।

अच्छे कीवर्ड कैसे चुने ?

Ache keyword kese chune ?


अत्यधिक रैंकिंग के लिए Niche कीवर्ड खोजने के लिए अपने Business से संबंधित एक Keyword Research करें। Niche Keyword खोजने के लिए उपयोग की जाने वाली मुख्य तकनीक आपकी वेबसाइट के लिए अच्छे कीवर्ड खोजने के लिए "कीवर्ड रिसर्च टूल" का उपयोग करना है, इंटरनेट पर बहुत से कीवर्ड FREE और PAID टूल उपलब्ध हैं या आप “Google Keyword Planner” टूल का उपयोग कर सकते हैं जिससे कुछ अच्छे कीवर्ड खोजने में आपकी सहायता करें जो आपकी वेबसाइट को Google Search  में रैंक करते हैं और रैंक होने के कारण आपकी वेबसाइट पर Traffic आएगा और इससे आपकी SALE भी बढ़ेगी। वेबसाइट पर Content भी एक प्रमुख भूमिका निभाता है जिसमें विभिन्न कीवर्ड शामिल होते हैं, इन कीवर्ड को ही Google Catch करता है |


How to find keyword.



अच्छे कीवर्ड चुनने के फायदे :

Ache keyword chunne ke fayade :


Keyword Research के लिए बहुत से कीवर्ड रिसर्च टूल आते है जिनकी मदद से वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती है और Niche Keyword के कारण वेबसाइट गूगल में पहले पेज पर आती है जिससे साइट पर ट्रैफिक अचानक ही Increase हो जाता है । जब लोग वेबसाइट पर अधिक से अधिक आएंगे तो Automatically बिज़नेस की Sale भी Increase हो जाएगी । तो वेबसाइट के लिए अच्छे कीवर्ड का चयन वेबसाइट के search engine optimization में भी मदद करेगा।

Thursday 20 December 2018

Online DTC Pass

डी.टी.सी. बस पास ऑनलाइन कैसे बनाये 

D.T.C. bus pass online kese banaye 



अब दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (डीटीसी) बस पास आपके घर पर पहुंचाया जाएगा, यह दिल्ली सरकार और उसके परिवहन विभाग द्वारा एक नई पहल की गई है कि आपका बस पास ऑनलाइन बन जाएगा और इसे अगले पांच कार्य दिवसों में आपके घर पंहुचा दिया जाएगा । इस पहल को दिल्ली सरकार द्वारा “Door Step Delivery of Services” के रूप में नामित किया है। इस प्रक्रिया के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन एक सॉफ्टवेयर का परीक्षण कर रहा है जो ऑनलाइन बस पास बनाएगा।

प्रारंभ में यह सुविधा केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगी जो सामान्य बस पास के लिए आवेदन करेंगे। आरक्षित श्रेणी बस पास मैन्युअल रूप से डीटीसी बस पास बनाने वाले केंद्रों पर बनाए जाएंगे। छात्र श्रेणी के लिए डीटीसी बस पास निर्माण छात्रों को अपने कॉलेज से अपने आवश्यक दस्तावेज प्रमाणित करना होगा। वरिष्ठ नागरिक आयु प्रमाणीकरण प्रमाणन प्रक्रिया में है, दूसरे दौर में आरक्षित श्रेणी बस पास ऑनलाइन निर्माण सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी।

ऑनलाइन बस पास बनाने की प्रक्रिया :

Online bus pass banane ke prakriya:




1: ऑनलाइन बस पास निर्माण लिंक डीटीसी वेबसाइट www.delhi.gov.in पर उपलब्ध होगा

2: फिर उम्मीदवार को अपना मूल विवरण जैसे नाम, पता, संपर्क विवरण भरना होगा।

3: बुनियादी विवरण भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी तस्वीर अपलोड करनी होगी।

4: अंतिम चरण में उम्मीदवार को अपनी बस पास निर्माण शुल्क ऑनलाइन जमा करनी होगी।

बस पास ऑनलाइन बनाने के लिए ये प्रक्रिया सरकारी यातायात विभाग की Website पर होगी , बस पास के लिए ऑनलाइन विवरण जमा करने के बाद अगले पांच दिनों का इंतजार करना होगा, उसके बाद बस पास 5 दिनों में आपके घर पहुंच जाएगा | 


RTO (regional transport offices)

सभी आर.टी.औ. सुविधाएं 1 अक्टूबर 2018 से ऑनलाइन प्रारम्भ हो चुकी है 

Sabhi R.T.O. suvidhaye 1 october 2018 se online ho chuki hai


सभी सुविधाएं दिल्ली में 13 RTO (regional transport offices) में 1 अक्टूबर 2018 से शुरू कर दी गई है | अब ये सुविधाएं “E-RTO”सुविधाएं हो चुकी है  | अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या अपनी RC (registration certificate) को ट्रांसफर करना हो तो 1 अक्टूबर के बाद से आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | अगर किसी को RTO ऑफिस में कुछ भी काम है तो उसे पहले Online Appointment लेनी होगी तभी वह RTO Office में अपना काम करा सकता है | 2017 में RTO Office के ऊपर लगभग 7 लाख Vehicle की Files थी और 10 लाख लोगो की application आई थी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिसमे से 5 लाख लोगो का ही लर्निंग बन पाया और इनमे से भी लगभग 2.5 लाख लोगो का ही उनका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिल सका | सभी RTO सविधाये ऑनलइन होने के बाद सभी ऑफिसो पर काम का भार भी काम हो गया है और पहले की तरह ऑफिसो में लोगो का जमावड़ा भी भी कम हुआ है क्योकि उनको RTO ऑफिस में आने से पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी | 




जो लोग इंटनेट का इस्तेमाल नहीं करते और जिनको इंटरनेट के उपयोग के बारे में कुछ नहीं पता तो उन लोगो के लिए RTO विभाग ने एक सहायता केंद्र की व्यवस्था शुरू की है जिसके लिए विभाग ने DMMTD (Delhi Multi Modal Transit Department) से कुशल लोगो को बिठाया है, ये कुशल लोग आपसे मात्र 60 रुपये ले कर आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देंगे | 



ऑनलाइन आर.टी.औ सुविधा 

Online R.T.O suvidha




सभी लोग इन ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए www.parivahan.gov.in पर जा करा उपयोग कर सकते है | ये विभाग की official Website है | 

कौन-कौन सी आर.टी.औ सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है 

Kon-kon si R.T.O suvidhaye online hui hai

ऑनलाइन सुविधाओं में : लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस, रिन्यू लाइसेंस, लाइसेंस से एड्रेस चेंज करवाना, RC ट्रांसफर करना, NOC का इस्सुएन्स | 

Monday 17 December 2018

Digital Marketing kya hai ?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 

Digital Marketing kya hai


डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी अपना प्रोडक्ट या कोई भी सुविधा डिजिटली सेल कर सकती है | जिसके लिए सेलर को अपने प्रोडक्ट को कई सॉफ्टवेयर पर दिखाना पड़ेगा |



डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है 

Digital Marketing kese karte hai


आप अपना प्रोडक्ट या सुविधा को यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम , लिंक्डइन और अपनी खुद की वेबसाइट बना कर भी सेल कर सकते है |
अपनी सर्विस को AFFILIATE कर के भी आप अपने सेल कर सकते हो | एफिलिएट करने के लिए AMAZON, FLIPKART , PAYTM , MYNTRA , FLIPCART , EBAY , JABONG  और E-COMMERCE वेबसाइट की कर  सकते है | इसकी AFFILIATION सोशल साइट पर  सकते है जैसे FACEBOOK , INSTAGRAM , LINKDEN , TWITTER , WHATSAPP है |




डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

Digital Marketing Course


डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करते है इसके बारे में पता होना आवश्यक है | जिसके लिए मार्किट में बहुत से कोचिंग सेंटर खुले हुए है जहा पर आप इसे सीख कर अपना बिज़नेस ऑनलाइन सेल कर  सकते है |

इस कोर्स में आपको SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION), SMM (SOCIAL MEDIA MARKETING) , GOOGLE ADSENSE , PPC (PAY PER CLICK) , AFFILIATE MARKETING सिखाया जाता है जो की आपके प्रोडक्ट को सेल करने में या बिज़नेस फैलाने में बहुत ज्यादा मदद करता है |

Tuesday 4 December 2018

6 ways to earn ONLINE MONEY

कंटेंट मार्केटिंग कैसे करते है  

Content Marketing kese karte hai


कंटेंट मार्केटिंग को एक डिजिटल मार्केटिंग का आधार कहा जाता है | क्योकि किसी भी प्रोडक्ट या टॉपिक की जानकारी के लिए कंटेंट लिखा होना बहुत आवश्यक होता है इसी कंटेंट को जो भी ट्रैफिक आता है optimize करके पैसा कमाया  जाता है |



कंटेंट मार्केटिंग करना इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आप कोई ब्लॉग बनाते हो तो सिर्फ उस प्रोडक्ट की फोटो से ही अपना ब्लॉग रीडर को नहीं समझा सकते उसके लिए आपको उस प्रोडक्ट की जानकारी देना आवश्यक हो जाता है | जिससे रीडर अगर उस प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए साइट पर आता है आपकी दी गई जानकारी उसे interesting लगी तो वह आपकी साइट पर काफी समय व्यतीत करेगा और जिससे आपकी साइट का डोमेन स्कोर बढ़ेगा और आपकी साइट सर्च करने पर धीरे धीरे टॉप पर आ जाएगी |

ट्रैफिक को अपनी साइट पर रोके रहने के लिए कंटेंट का अच्छा होना जरुरी है ताकि रीडर को वह कंटेंट इंट्रेस्टिंग लगे और वह आपकी साइट की इज्जत को बढ़ाये |

ब्लॉगिंग क्या होती है 

Blogging kya hoti hai


आमतौर पर ब्लॉग्गिंग अपने विचारो को लोगो के सामने प्रकट करने के लिए किआ जाता है इसे इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाता है |  आपके जो भी विचार है या आप किसी चीज़ की लोगो को जानकारी देना चाहते हो उसे लोगो तक पहुंचने के लिए ब्लॉग्गिंग की जाती है ये एक बहुत ही तेज़ तरीका है |

अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग लोग ज्यादा से ज्यादा देखे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अच्छा आये तो उसके लिए आपके ब्लॉग में जो भी कंटेंट लिखा है उसमे ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना जरूरी है जिससे आपकी ब्लॉग की रैंकिंग ऊपर हो जाए |



ट्रैफिक को अपनी साइट पर ज्यादा देर तक रोकने के लिए आपकी ब्लॉग का आकर्षक दिखना जरूरी है जिसके लिए आप जो भी अपने ब्लॉग पर थीम लगते हो वो भी जरूरी है की आपकी साइट दिखती कैसी है और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उस कंटेंट से रिलेटेड फोटो भी आवश्यक है और इस बात का ध्यान रखना की जो भी फोटो आप अपने कंटेंट में लगाते हो वह आपकी खुद की बनाई हुई होनी चाहिए किसी की भी फोटो को कॉपी कर के आप ना ही लगाए ऐसा करने से आपकी साइट की REPORT हो सकती है या गूगल आपकी साइट को PERMANENTLY ब्लॉक कर सकता है | जो भी आप कंटेंट लिखे वो भी किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए नहीं तो गूगल आपकी साइट को ब्लॉक कर सकता है |

ब्लॉगिंग के द्वारा भी आप अपने ब्लॉग में गूगल ADSENSE और AFFILIATE मार्केटिंग लगा कर आप पैसा कमा सकते है |

S.E.O क्या होता है 

S.E.O kya hota hai


SEO का मतलब है SEARCH ENGINE OPTIMIZATION अर्थात आपने जो भी सर्च किआ है आप उस तक पहुंच रहे है OPTIMIZATION का अर्थ है किसी जगह पहुंचना | आप जो भी सर्च करते है गूगल वहा तक आपको पहुँचता है |



अगर आपको SEO के द्वारा पैसा कमाना है तो अपने जो भी कंटेंट लिखा है या जो भी ब्लॉग बनाया है उसका SEO कर  दीजिये इसको करने से आप पैसा कमा सकते है | अगर आप अपनी साइट को टॉप पर देखना चाहते है तो ये सब गूगल ही तय करता है की किस को टॉप पर आना चाहिए और किसे कहा आना चाहिए | जिसके लिए गूगल के कुछ रूल्स है जिसे GOOGLE के ALGORITHM कहते है और अपकी साइट को भी इसी एल्गोरिथ्म से ही गुजरना पड़ेगा | गूगल के ये ALGORITHM समयानुसार बदलते रहते है | इसलिए आपको अपनी साइट को अगर रैंक करना है तो उस साइट पर UP TO DATE रहना जरूरी होता है जिससे अगर गूगल के ALGORITHM में बदलाव होता भी है तो आपकी साइट RANK UP ही रहे |

अगर  अपने अपनी साइट को एक बार रैंक करा भी दिया और आप उस साइट पर UP TO DATE नहीं रहते तो आपकी साइट टॉप पर नहीं रहगी वह निचे आ जाएगी |

SEO भी 2 प्रकार का होता है :
1. WHITE HAT
2. BLACK HAT

WHITE HAT में आप साइट तो बना देते है लेकिन उस साइट को टॉप पर लाने के लिए मेहनत नहीं करते और उस साइट को गूगल के ही हवाले कर देते है | फिर चाहे गूगल उसे टॉप पर लाए या नहीं | इसे WHITE HAT SEO कहते है |

BLACK HAT SEO में उस साइट को रैंक करने की सारी जिम्मेदारी आपकी होती है  और इसमें आप साइट बनाने के बाद उस साइट पर मेहनत करते रहते है और उस साइट को रैंक कराने के लिए सब कुछ करते है | इसे BLACK HAT SEO कहते है |

सोशल मीडिया मार्केटिंग 

Social Media Marketring kya hota hai


अब तक आप सोशल मीडिया को सिर्फ इतना ही जानते थे की जैसे फेसबुक ,यूट्यूब etc. पर फोटो शेयर ,वीडियो LIKE ETC. करते है | लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा हम मार्केटिंग भी क्र सकते है | जैसे आप लोगो के साथ रिलेशन बना कर अपना प्रोडक्ट या BUSINESS शेयर करते है | फेसबूक , पिंटरेस्ट , यूट्यूब , ट्विटर , व्हाट्सअप लिंक्डइन इत्यादि साइट पर हम अपना प्रोडक्ट या business को शुरु कर सकते है |




लेकिन अगर आप सोशल साइट पर अपना पोस्ट शेयर करते हो तो तो वह साइट आपका पोस्ट बहुत ही काम लोगो को दिखाएगी आपकी expectation से भी कम को | क्योकि उसके कुछ अपने रूल है जिसके कारण वो आपकी पोस्ट को नहीं शो करेगा जब तक आप उसके लिए पेड कम्पैन चलाना पड़ेगा | तभी वो आपकी पोस्ट को दिखाएगा और आप तब अपना प्रोडक्ट सेल कर पाओगे |

इसमें भी कई ऑप्शन होते है की आपको कितने लोगो को और और कोन सी जगह दिखानी है ये ऑप्शन सिर्फ paid में ही आता है और इसमें आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते है |
जिन लोगो को जल्दी से कोई भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है वो ज्यादातर इसी ऑप्शन को इस्तेमाल करते है | और इससे उनको फायदा भी काकाफ़ी अच्छा होता है |

अफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है 

Affiliate Marketing kya hoti hai


एफ्लीएट मार्केटिंग करने में काफी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए | बिना इसकी जानकारी के आप पैसा नहीं कमा सकते | affiliate marketing कैसे करते है इसके लिए में आपको AMAZON एक उदहारण देता हु |

गूगल पर सर्च बार में AMAZON affiliate program डालिए फिर आप amazon.in एसोसिएट  पर जा कर amazon for free  कीजिये और उसमे अपना ईमेल या मोबाइल नम्बर डाल कर sign-in using our sequre server कीजिए इसके बाद आपका नाम और बाकी की जानकारी डालिये और account create कीजिए फिर अपनी website की जानकारी दे अगर website नहीं है तो youtube पर channel बना कर उसका link copy करके वहा paste कर दे | तो आपका amazon  पर अकाउंट बन जाएगा |



इसके बाद इस अकाउंट में लॉगिन करे और कुछ भी प्रोडक्ट को सर्च करके उसका लिंक अपनी website पर या यूट्यूब चैनल पर दे फिर जो भी उस लिंक से अमेज़न पर जा कर वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका commission मिल जाएगा | इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है और ये एक्स्ट्रा इनकम बनाने के लिए की जाती है |

यूट्यूब मार्केटिंग क्या होता है 

Youtube Marketing kya hota hai


मार्केटिंग के बारे में अपने ऊपर जाना की अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है | लेकिन अब में आपको में आपको यूट्यूब पर मार्केटिंग कैसे करते है इसके बारे में बताता हु |
अपने प्रोडक्ट की जानकारी या बिज़नेस के बारे में बताने या फैलाने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम है | इसमें आप जो भी जानकारी देना चाहते हो उसके बारे में ज्यादा अच्छे से बता सकते हो | क्योकि यहां पर आप वीडियो बना कर अपने प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा अच्छे से समझा पाओगे  |




यूट्यूब पर आपके वीडियो के जितने व्यू बढ़ेंगे उतना ही आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगो तक पहुंचेगी और सेल भी बढ़ेगी |
आपका प्रोडक्ट सेल हो और ज्यादा से ज्यादा व्यू बड़े उसके लिए आप अपनी वीडियो का लिंक अपनी किसी वेबसाइट पर दे सकते हो या फेसबुक , व्हाट्सप्प , लिंक्डइन , इंस्टाग्राम , ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर के अपने व्यू करवा सकते हो |
आज कल आप देखते हो की लोग कुछ भी पड़ने के मुक़ाबले वीडियो देखना पसंद ज्यादा करते और अगर किसी के बारे में जानना हो तो ज्यादातर लोग यूट्यूब पर जा कर उसकी वीडियो देखते है इसलिए अपने प्रोडक्ट को अच्छे से बताने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम है |

Monday 3 December 2018

Keywords

कीवर्ड क्या है ?
Keyword kya hai 

जब किसी भी शब्द को गूगल में डाला जाता है तब गूगल उस Keyword से मिलते-जुलते सबसे अच्छा रिजल्ट देने की कोशिश करता है |

Opera, U C browser, google, Bing या किसी दूसरे browser पर कुछ भी सर्च या किसी चीज की जानकारी लेनी हो या फोटोज सर्च होती हो या कोई भी वीडियो सर्च होती हो। इन सब को सर्च बार में ढूंढने के लिए जो भी शब्द टाइप किए जाते है उनको keywords कहा जाता है।


कीवर्ड कैसे चुने ?

Keword kese chune


keywords बनाने से पहले ये बाते जानना जरूरी है की जो भी keyword बनाया जा रहा है उस keyword पर  कितना traffic आता है और उस keyword का search volume कितना है।

अगर उस keyword का search volume काम होगा तो उस keyword को search भी कम किया  जाएगा और उस keyword पर traffic भी कम आएगा।

इसीलिए keyword चुनने  के लिए पहले उस keyword पर traffic और उसका search volume देखना ज्यादा जरूरी है ।

keyword बनाने के लिए सबसे सही ये है की जिस भी टॉपिक पर कीवर्ड बनाया जा रहा है उससे मिलते-जुलते जितने भी प्रश्न पूछे जा रहे है  उनको sub title बनाया जाए क्योकि लोग browser पर अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आते है और लोग सिर्फ वही search करते है जिसका उनको जवाब चाहिए हो या उसके बारे में जानकारी चाहिए।

इसी तरह से कीवर्ड को बनाया जाता है और लोगो तक उस keyword को search होने पर  जानकारी दी जाती है।



कीवर्ड जरूरी क्यों है ?

Keyword jaroori kyo hai


किसी भी ब्लॉग के लिए Keyword इसलिए important होता है क्योकि जब गूगल में कोई भी शब्द डाला जाता है तब गूगल उस कीवर्ड को आपके ब्लॉग में सर्च करता है और उस शब्द के ऊपर जीतनी भी साइट्स पर जो भी जानकारी है वह रीडर को देता है | आपका ब्लॉग और वो कंटेंट तब ही रीडर के पास खुल पाएगा जब उसने जो भी कीवर्ड सर्च किया है वह कीवर्ड अापने भी अपने ब्लॉग में डाला हो या उस कीवर्ड को बनाया हो |

कीवर्ड को और बेहतर समझने के लिए हम कीवर्ड को एक माध्यम कह सकते जो रीडर के लिए आपके ब्लॉग तक पहुंचने का एक जरिया है | उदाहारण के तौर पर.......   अगर सर्च करे "What is KEYWORD in Hindi" तब गूगल स्क्रीन पर उन लोगो की जानकारी देगा जिन लोगो इस सवाल का जवाब या जानकारी दी होगी |


 कीवर्ड कितने तरह के होते है

Keyword kitne tareh ke hote hai


कीवर्ड्स दो प्रकार के होते है ;
1. keywords and
2. Long tail keywords.


कीवर्ड :

Keywords:


ये कीवर्ड्स वह होते है जो 2 शब्दों के होते है जैसे best mobile , computer , real-estate property etc.
वास्तव में ये कीवर्ड्स कम इस्तमाल किए किये जाते है क्योकि अगर किसी को  किसी चीज़ के बारे में जानकारी लेनी हो तो वह कुछ कीवर्ड डालने से पहले what , where ,how etc. इस तरह के सर्च होते है |

कीवर्ड्स ज्यादातर इमेज और वीडियो सर्च करने के लिए ज्यादा उपयोग में लाया जाता है |


लॉन्ग टेल कीवर्ड :

Long tail keywords:


इन कीवर्ड्स पर ट्रैफिक सर्च किया जाए तो सिर्फ कीवर्ड्स के मुकाबले इन पर ट्रैफिक ज्यादा आता है क्योकि किसी को अपनी कोई QUERY करनी हो तो वह LONG TAIL KEYWORD का ही उपयोग करेगा जैसे :
what is digital marketing, what is keywords , how to earn with digital marketing ,etc.

कीवर्ड्स हमेशा लॉन्ग टेल ही होने चाहिए क्योकि गूगल लॉन्ग टेल कीवर्ड्स को जल्दी से पकड़ लेता है और ज्यादा ट्रैफिक भी लॉन्ग टेल पर ही आता है इसमें इमेजेज और वीडियोस भी


Tuesday 27 November 2018

Blogging

ब्लॉग क्या है ?

Blog kya hai


जब आप किसी भी विषय के बारे लिखते हो तब उस विषय में उसके सब टॉपिक्स होते है ! जिसे कंटेट जाता है यह सारे कंटेंट मिलाकर एक ब्लॉग बनता है |

विस्तार में बात करे तो ब्लॉग वह जानकारी है जो आप इंटरनेट के माध्यम से सभी लोगो तक पहुंचाते हो | ब्लॉग में लाइफ स्टाइल  , एक्सपीरियंस और ऐसी जानकारी शेयर की जाती है जिसे पढ़ कर Reader को कुछ नया जानने को मिले |


ब्लोग का कंटेंट लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

Blog ka content likhte samay kuch baato ka dhyaan rakhna chahiye


  • जिस भी विषय पर लिखना चाहते हो पहले तो उस विषय का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए अगर आपके पास उस टॉपिक का ज्ञान नहीं होगा तो आप उस टॉपिक के बारे में नहीं लिख सकोगे !
  • अगर आप किसी टॉपिक के बारे में गलत जानकारी लिखते हो तो जो लोग आपके ब्लॉग को पड़ेंगे और उसे दी गई जानकारी गलत या फेक लगती है तो लोग आपकी साइट पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करेगा और ब्लॉग पड़ने के लिए किसी दूसरी साइट पर चला जाएगा !
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की जो भी कंटेंट या फोटो या वीडियो आप  लगाओगे ये किसी से भी कॉपी नहीं होना चाहिए ! गूगल उसकी अनुमति नहीं देता है !
आप अगर अपने ब्लॉग को किसी के साथ भी टैग करते हो तो ये आपके ब्लॉग लिए अच्छा हो सकता है ! आप ब्लॉग्गिंग का उपयोग अपना बिज़नेस के लिए और पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हो ! किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना कर उस ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimisation) के द्वारा भी उस ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है , उस ब्लॉग की एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जाता है |

गूगल एडसेंस क्या है

Google Adsense kya hai



गूगल Adsense के द्वारा किसी साइट से पैसा कमाया जा सकता है ! अगर साइट पर 5 से 8 पोस्ट कर देते है तो और उस साइट पर काफी लोग आपके ब्लॉग को पड़ने आते है तो गूगल automatically adsense आपकी साइट पर चलता है जिसके  आपको गूगल से करंट अकाउंट में पैसे आते है 

आपकी साइट पर लोग ब्लॉग पड़ते है और अपना समय बिताते है और साथ ही भारी मात्रा में लोग visit करते है तो गूगल 1 से ज्यादा एड्स भी चला सकता है !


ब्लॉग बनाना महत्वपूर्ण क्यों है ?

Blog banana jaroori kyo hai ?



जब आप कोई भी ब्लॉग बनाते हो तब वह ब्लॉग किसी न किसी प्रोडक्ट के लिए होता है या किसी टॉपिक के ऊपर होता है अगर आपके पास कोई टॉपिक या प्रोडक्ट नहीं है तो फिर आप ब्लॉग किस के ऊपर करोगे "जैसे एक मकान बनाने के पहले उस मकान की नीव होनी जरूरी है" उसी प्रकार से ब्लॉग बनाने के लिए कोई टॉपिक या प्रोडक्ट होना जरूरी है !

कीवर्ड क्या है 

keyword kya hai

किसी भी जानकारी के बारे में जानने  के किए जिन keywords का प्रयोग किया जाता है और उस keyword का SEO करके जानकारी ढूंढी जाती है |