Showing posts with label keyword. Show all posts
Showing posts with label keyword. Show all posts

Monday, 3 December 2018

Keywords

कीवर्ड क्या है ?
Keyword kya hai 

जब किसी भी शब्द को गूगल में डाला जाता है तब गूगल उस Keyword से मिलते-जुलते सबसे अच्छा रिजल्ट देने की कोशिश करता है |

Opera, U C browser, google, Bing या किसी दूसरे browser पर कुछ भी सर्च या किसी चीज की जानकारी लेनी हो या फोटोज सर्च होती हो या कोई भी वीडियो सर्च होती हो। इन सब को सर्च बार में ढूंढने के लिए जो भी शब्द टाइप किए जाते है उनको keywords कहा जाता है।


कीवर्ड कैसे चुने ?

Keword kese chune


keywords बनाने से पहले ये बाते जानना जरूरी है की जो भी keyword बनाया जा रहा है उस keyword पर  कितना traffic आता है और उस keyword का search volume कितना है।

अगर उस keyword का search volume काम होगा तो उस keyword को search भी कम किया  जाएगा और उस keyword पर traffic भी कम आएगा।

इसीलिए keyword चुनने  के लिए पहले उस keyword पर traffic और उसका search volume देखना ज्यादा जरूरी है ।

keyword बनाने के लिए सबसे सही ये है की जिस भी टॉपिक पर कीवर्ड बनाया जा रहा है उससे मिलते-जुलते जितने भी प्रश्न पूछे जा रहे है  उनको sub title बनाया जाए क्योकि लोग browser पर अपने सवालों का जवाब ढूंढने के लिए आते है और लोग सिर्फ वही search करते है जिसका उनको जवाब चाहिए हो या उसके बारे में जानकारी चाहिए।

इसी तरह से कीवर्ड को बनाया जाता है और लोगो तक उस keyword को search होने पर  जानकारी दी जाती है।



कीवर्ड जरूरी क्यों है ?

Keyword jaroori kyo hai


किसी भी ब्लॉग के लिए Keyword इसलिए important होता है क्योकि जब गूगल में कोई भी शब्द डाला जाता है तब गूगल उस कीवर्ड को आपके ब्लॉग में सर्च करता है और उस शब्द के ऊपर जीतनी भी साइट्स पर जो भी जानकारी है वह रीडर को देता है | आपका ब्लॉग और वो कंटेंट तब ही रीडर के पास खुल पाएगा जब उसने जो भी कीवर्ड सर्च किया है वह कीवर्ड अापने भी अपने ब्लॉग में डाला हो या उस कीवर्ड को बनाया हो |

कीवर्ड को और बेहतर समझने के लिए हम कीवर्ड को एक माध्यम कह सकते जो रीडर के लिए आपके ब्लॉग तक पहुंचने का एक जरिया है | उदाहारण के तौर पर.......   अगर सर्च करे "What is KEYWORD in Hindi" तब गूगल स्क्रीन पर उन लोगो की जानकारी देगा जिन लोगो इस सवाल का जवाब या जानकारी दी होगी |


 कीवर्ड कितने तरह के होते है

Keyword kitne tareh ke hote hai


कीवर्ड्स दो प्रकार के होते है ;
1. keywords and
2. Long tail keywords.


कीवर्ड :

Keywords:


ये कीवर्ड्स वह होते है जो 2 शब्दों के होते है जैसे best mobile , computer , real-estate property etc.
वास्तव में ये कीवर्ड्स कम इस्तमाल किए किये जाते है क्योकि अगर किसी को  किसी चीज़ के बारे में जानकारी लेनी हो तो वह कुछ कीवर्ड डालने से पहले what , where ,how etc. इस तरह के सर्च होते है |

कीवर्ड्स ज्यादातर इमेज और वीडियो सर्च करने के लिए ज्यादा उपयोग में लाया जाता है |


लॉन्ग टेल कीवर्ड :

Long tail keywords:


इन कीवर्ड्स पर ट्रैफिक सर्च किया जाए तो सिर्फ कीवर्ड्स के मुकाबले इन पर ट्रैफिक ज्यादा आता है क्योकि किसी को अपनी कोई QUERY करनी हो तो वह LONG TAIL KEYWORD का ही उपयोग करेगा जैसे :
what is digital marketing, what is keywords , how to earn with digital marketing ,etc.

कीवर्ड्स हमेशा लॉन्ग टेल ही होने चाहिए क्योकि गूगल लॉन्ग टेल कीवर्ड्स को जल्दी से पकड़ लेता है और ज्यादा ट्रैफिक भी लॉन्ग टेल पर ही आता है इसमें इमेजेज और वीडियोस भी


Tuesday, 27 November 2018

Blogging

ब्लॉग क्या है ?

Blog kya hai


जब आप किसी भी विषय के बारे लिखते हो तब उस विषय में उसके सब टॉपिक्स होते है ! जिसे कंटेट जाता है यह सारे कंटेंट मिलाकर एक ब्लॉग बनता है |

विस्तार में बात करे तो ब्लॉग वह जानकारी है जो आप इंटरनेट के माध्यम से सभी लोगो तक पहुंचाते हो | ब्लॉग में लाइफ स्टाइल  , एक्सपीरियंस और ऐसी जानकारी शेयर की जाती है जिसे पढ़ कर Reader को कुछ नया जानने को मिले |


ब्लोग का कंटेंट लिखते समय कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए

Blog ka content likhte samay kuch baato ka dhyaan rakhna chahiye


  • जिस भी विषय पर लिखना चाहते हो पहले तो उस विषय का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए अगर आपके पास उस टॉपिक का ज्ञान नहीं होगा तो आप उस टॉपिक के बारे में नहीं लिख सकोगे !
  • अगर आप किसी टॉपिक के बारे में गलत जानकारी लिखते हो तो जो लोग आपके ब्लॉग को पड़ेंगे और उसे दी गई जानकारी गलत या फेक लगती है तो लोग आपकी साइट पर ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करेगा और ब्लॉग पड़ने के लिए किसी दूसरी साइट पर चला जाएगा !
  • सबसे महत्वपूर्ण बात की जो भी कंटेंट या फोटो या वीडियो आप  लगाओगे ये किसी से भी कॉपी नहीं होना चाहिए ! गूगल उसकी अनुमति नहीं देता है !
आप अगर अपने ब्लॉग को किसी के साथ भी टैग करते हो तो ये आपके ब्लॉग लिए अच्छा हो सकता है ! आप ब्लॉग्गिंग का उपयोग अपना बिज़नेस के लिए और पैसा कमाने के लिए भी कर सकते हो ! किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना कर उस ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimisation) के द्वारा भी उस ब्लॉग से पैसे कमाए जा सकते है , उस ब्लॉग की एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा भी पैसा कमाया जाता है |

गूगल एडसेंस क्या है

Google Adsense kya hai



गूगल Adsense के द्वारा किसी साइट से पैसा कमाया जा सकता है ! अगर साइट पर 5 से 8 पोस्ट कर देते है तो और उस साइट पर काफी लोग आपके ब्लॉग को पड़ने आते है तो गूगल automatically adsense आपकी साइट पर चलता है जिसके  आपको गूगल से करंट अकाउंट में पैसे आते है 

आपकी साइट पर लोग ब्लॉग पड़ते है और अपना समय बिताते है और साथ ही भारी मात्रा में लोग visit करते है तो गूगल 1 से ज्यादा एड्स भी चला सकता है !


ब्लॉग बनाना महत्वपूर्ण क्यों है ?

Blog banana jaroori kyo hai ?



जब आप कोई भी ब्लॉग बनाते हो तब वह ब्लॉग किसी न किसी प्रोडक्ट के लिए होता है या किसी टॉपिक के ऊपर होता है अगर आपके पास कोई टॉपिक या प्रोडक्ट नहीं है तो फिर आप ब्लॉग किस के ऊपर करोगे "जैसे एक मकान बनाने के पहले उस मकान की नीव होनी जरूरी है" उसी प्रकार से ब्लॉग बनाने के लिए कोई टॉपिक या प्रोडक्ट होना जरूरी है !

कीवर्ड क्या है 

keyword kya hai

किसी भी जानकारी के बारे में जानने  के किए जिन keywords का प्रयोग किया जाता है और उस keyword का SEO करके जानकारी ढूंढी जाती है |