Tuesday 4 December 2018

6 ways to earn ONLINE MONEY

कंटेंट मार्केटिंग कैसे करते है  

Content Marketing kese karte hai


कंटेंट मार्केटिंग को एक डिजिटल मार्केटिंग का आधार कहा जाता है | क्योकि किसी भी प्रोडक्ट या टॉपिक की जानकारी के लिए कंटेंट लिखा होना बहुत आवश्यक होता है इसी कंटेंट को जो भी ट्रैफिक आता है optimize करके पैसा कमाया  जाता है |



कंटेंट मार्केटिंग करना इसलिए जरूरी है क्योकि अगर आप कोई ब्लॉग बनाते हो तो सिर्फ उस प्रोडक्ट की फोटो से ही अपना ब्लॉग रीडर को नहीं समझा सकते उसके लिए आपको उस प्रोडक्ट की जानकारी देना आवश्यक हो जाता है | जिससे रीडर अगर उस प्रोडक्ट की जानकारी लेने के लिए साइट पर आता है आपकी दी गई जानकारी उसे interesting लगी तो वह आपकी साइट पर काफी समय व्यतीत करेगा और जिससे आपकी साइट का डोमेन स्कोर बढ़ेगा और आपकी साइट सर्च करने पर धीरे धीरे टॉप पर आ जाएगी |

ट्रैफिक को अपनी साइट पर रोके रहने के लिए कंटेंट का अच्छा होना जरुरी है ताकि रीडर को वह कंटेंट इंट्रेस्टिंग लगे और वह आपकी साइट की इज्जत को बढ़ाये |

ब्लॉगिंग क्या होती है 

Blogging kya hoti hai


आमतौर पर ब्लॉग्गिंग अपने विचारो को लोगो के सामने प्रकट करने के लिए किआ जाता है इसे इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुंचाया जाता है |  आपके जो भी विचार है या आप किसी चीज़ की लोगो को जानकारी देना चाहते हो उसे लोगो तक पहुंचने के लिए ब्लॉग्गिंग की जाती है ये एक बहुत ही तेज़ तरीका है |

अगर आप चाहते है की आपका ब्लॉग लोग ज्यादा से ज्यादा देखे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी अच्छा आये तो उसके लिए आपके ब्लॉग में जो भी कंटेंट लिखा है उसमे ज्यादा से ज्यादा जानकारी होना जरूरी है जिससे आपकी ब्लॉग की रैंकिंग ऊपर हो जाए |



ट्रैफिक को अपनी साइट पर ज्यादा देर तक रोकने के लिए आपकी ब्लॉग का आकर्षक दिखना जरूरी है जिसके लिए आप जो भी अपने ब्लॉग पर थीम लगते हो वो भी जरूरी है की आपकी साइट दिखती कैसी है और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए उस कंटेंट से रिलेटेड फोटो भी आवश्यक है और इस बात का ध्यान रखना की जो भी फोटो आप अपने कंटेंट में लगाते हो वह आपकी खुद की बनाई हुई होनी चाहिए किसी की भी फोटो को कॉपी कर के आप ना ही लगाए ऐसा करने से आपकी साइट की REPORT हो सकती है या गूगल आपकी साइट को PERMANENTLY ब्लॉक कर सकता है | जो भी आप कंटेंट लिखे वो भी किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए नहीं तो गूगल आपकी साइट को ब्लॉक कर सकता है |

ब्लॉगिंग के द्वारा भी आप अपने ब्लॉग में गूगल ADSENSE और AFFILIATE मार्केटिंग लगा कर आप पैसा कमा सकते है |

S.E.O क्या होता है 

S.E.O kya hota hai


SEO का मतलब है SEARCH ENGINE OPTIMIZATION अर्थात आपने जो भी सर्च किआ है आप उस तक पहुंच रहे है OPTIMIZATION का अर्थ है किसी जगह पहुंचना | आप जो भी सर्च करते है गूगल वहा तक आपको पहुँचता है |



अगर आपको SEO के द्वारा पैसा कमाना है तो अपने जो भी कंटेंट लिखा है या जो भी ब्लॉग बनाया है उसका SEO कर  दीजिये इसको करने से आप पैसा कमा सकते है | अगर आप अपनी साइट को टॉप पर देखना चाहते है तो ये सब गूगल ही तय करता है की किस को टॉप पर आना चाहिए और किसे कहा आना चाहिए | जिसके लिए गूगल के कुछ रूल्स है जिसे GOOGLE के ALGORITHM कहते है और अपकी साइट को भी इसी एल्गोरिथ्म से ही गुजरना पड़ेगा | गूगल के ये ALGORITHM समयानुसार बदलते रहते है | इसलिए आपको अपनी साइट को अगर रैंक करना है तो उस साइट पर UP TO DATE रहना जरूरी होता है जिससे अगर गूगल के ALGORITHM में बदलाव होता भी है तो आपकी साइट RANK UP ही रहे |

अगर  अपने अपनी साइट को एक बार रैंक करा भी दिया और आप उस साइट पर UP TO DATE नहीं रहते तो आपकी साइट टॉप पर नहीं रहगी वह निचे आ जाएगी |

SEO भी 2 प्रकार का होता है :
1. WHITE HAT
2. BLACK HAT

WHITE HAT में आप साइट तो बना देते है लेकिन उस साइट को टॉप पर लाने के लिए मेहनत नहीं करते और उस साइट को गूगल के ही हवाले कर देते है | फिर चाहे गूगल उसे टॉप पर लाए या नहीं | इसे WHITE HAT SEO कहते है |

BLACK HAT SEO में उस साइट को रैंक करने की सारी जिम्मेदारी आपकी होती है  और इसमें आप साइट बनाने के बाद उस साइट पर मेहनत करते रहते है और उस साइट को रैंक कराने के लिए सब कुछ करते है | इसे BLACK HAT SEO कहते है |

सोशल मीडिया मार्केटिंग 

Social Media Marketring kya hota hai


अब तक आप सोशल मीडिया को सिर्फ इतना ही जानते थे की जैसे फेसबुक ,यूट्यूब etc. पर फोटो शेयर ,वीडियो LIKE ETC. करते है | लेकिन सोशल मीडिया के द्वारा हम मार्केटिंग भी क्र सकते है | जैसे आप लोगो के साथ रिलेशन बना कर अपना प्रोडक्ट या BUSINESS शेयर करते है | फेसबूक , पिंटरेस्ट , यूट्यूब , ट्विटर , व्हाट्सअप लिंक्डइन इत्यादि साइट पर हम अपना प्रोडक्ट या business को शुरु कर सकते है |




लेकिन अगर आप सोशल साइट पर अपना पोस्ट शेयर करते हो तो तो वह साइट आपका पोस्ट बहुत ही काम लोगो को दिखाएगी आपकी expectation से भी कम को | क्योकि उसके कुछ अपने रूल है जिसके कारण वो आपकी पोस्ट को नहीं शो करेगा जब तक आप उसके लिए पेड कम्पैन चलाना पड़ेगा | तभी वो आपकी पोस्ट को दिखाएगा और आप तब अपना प्रोडक्ट सेल कर पाओगे |

इसमें भी कई ऑप्शन होते है की आपको कितने लोगो को और और कोन सी जगह दिखानी है ये ऑप्शन सिर्फ paid में ही आता है और इसमें आपको काफी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलते है |
जिन लोगो को जल्दी से कोई भी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करनी होती है वो ज्यादातर इसी ऑप्शन को इस्तेमाल करते है | और इससे उनको फायदा भी काकाफ़ी अच्छा होता है |

अफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है 

Affiliate Marketing kya hoti hai


एफ्लीएट मार्केटिंग करने में काफी पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए पूरी जानकारी होनी चाहिए | बिना इसकी जानकारी के आप पैसा नहीं कमा सकते | affiliate marketing कैसे करते है इसके लिए में आपको AMAZON एक उदहारण देता हु |

गूगल पर सर्च बार में AMAZON affiliate program डालिए फिर आप amazon.in एसोसिएट  पर जा कर amazon for free  कीजिये और उसमे अपना ईमेल या मोबाइल नम्बर डाल कर sign-in using our sequre server कीजिए इसके बाद आपका नाम और बाकी की जानकारी डालिये और account create कीजिए फिर अपनी website की जानकारी दे अगर website नहीं है तो youtube पर channel बना कर उसका link copy करके वहा paste कर दे | तो आपका amazon  पर अकाउंट बन जाएगा |



इसके बाद इस अकाउंट में लॉगिन करे और कुछ भी प्रोडक्ट को सर्च करके उसका लिंक अपनी website पर या यूट्यूब चैनल पर दे फिर जो भी उस लिंक से अमेज़न पर जा कर वो प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको उसका commission मिल जाएगा | इस तरह एफिलिएट मार्केटिंग की जाती है और ये एक्स्ट्रा इनकम बनाने के लिए की जाती है |

यूट्यूब मार्केटिंग क्या होता है 

Youtube Marketing kya hota hai


मार्केटिंग के बारे में अपने ऊपर जाना की अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस की मार्केटिंग कैसे कर सकते है | लेकिन अब में आपको में आपको यूट्यूब पर मार्केटिंग कैसे करते है इसके बारे में बताता हु |
अपने प्रोडक्ट की जानकारी या बिज़नेस के बारे में बताने या फैलाने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम है | इसमें आप जो भी जानकारी देना चाहते हो उसके बारे में ज्यादा अच्छे से बता सकते हो | क्योकि यहां पर आप वीडियो बना कर अपने प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा अच्छे से समझा पाओगे  |




यूट्यूब पर आपके वीडियो के जितने व्यू बढ़ेंगे उतना ही आपके द्वारा दी गई जानकारी लोगो तक पहुंचेगी और सेल भी बढ़ेगी |
आपका प्रोडक्ट सेल हो और ज्यादा से ज्यादा व्यू बड़े उसके लिए आप अपनी वीडियो का लिंक अपनी किसी वेबसाइट पर दे सकते हो या फेसबुक , व्हाट्सप्प , लिंक्डइन , इंस्टाग्राम , ट्विटर इत्यादि पर शेयर कर के अपने व्यू करवा सकते हो |
आज कल आप देखते हो की लोग कुछ भी पड़ने के मुक़ाबले वीडियो देखना पसंद ज्यादा करते और अगर किसी के बारे में जानना हो तो ज्यादातर लोग यूट्यूब पर जा कर उसकी वीडियो देखते है इसलिए अपने प्रोडक्ट को अच्छे से बताने के लिए यूट्यूब एक बहुत ही अच्छा माध्यम है |

No comments:

Post a Comment