Monday 17 December 2018

Digital Marketing kya hai ?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है 

Digital Marketing kya hai


डिजिटल मार्केटिंग इंटरनेट पर एक ऐसी व्यवस्था है जिसके माध्यम से कोई भी कंपनी अपना प्रोडक्ट या कोई भी सुविधा डिजिटली सेल कर सकती है | जिसके लिए सेलर को अपने प्रोडक्ट को कई सॉफ्टवेयर पर दिखाना पड़ेगा |



डिजिटल मार्केटिंग कैसे करते है 

Digital Marketing kese karte hai


आप अपना प्रोडक्ट या सुविधा को यूट्यूब , फेसबुक , इंस्टाग्राम , लिंक्डइन और अपनी खुद की वेबसाइट बना कर भी सेल कर सकते है |
अपनी सर्विस को AFFILIATE कर के भी आप अपने सेल कर सकते हो | एफिलिएट करने के लिए AMAZON, FLIPKART , PAYTM , MYNTRA , FLIPCART , EBAY , JABONG  और E-COMMERCE वेबसाइट की कर  सकते है | इसकी AFFILIATION सोशल साइट पर  सकते है जैसे FACEBOOK , INSTAGRAM , LINKDEN , TWITTER , WHATSAPP है |




डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 

Digital Marketing Course


डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपना प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग कैसे करते है इसके बारे में पता होना आवश्यक है | जिसके लिए मार्किट में बहुत से कोचिंग सेंटर खुले हुए है जहा पर आप इसे सीख कर अपना बिज़नेस ऑनलाइन सेल कर  सकते है |

इस कोर्स में आपको SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION), SMM (SOCIAL MEDIA MARKETING) , GOOGLE ADSENSE , PPC (PAY PER CLICK) , AFFILIATE MARKETING सिखाया जाता है जो की आपके प्रोडक्ट को सेल करने में या बिज़नेस फैलाने में बहुत ज्यादा मदद करता है |

1 comment:

  1. Very nice post. Digital marketing acting like an asset in today's world.
    Thanks. Tempo Traveller hire in Delhi

    ReplyDelete