Thursday 20 December 2018

RTO (regional transport offices)

सभी आर.टी.औ. सुविधाएं 1 अक्टूबर 2018 से ऑनलाइन प्रारम्भ हो चुकी है 

Sabhi R.T.O. suvidhaye 1 october 2018 se online ho chuki hai


सभी सुविधाएं दिल्ली में 13 RTO (regional transport offices) में 1 अक्टूबर 2018 से शुरू कर दी गई है | अब ये सुविधाएं “E-RTO”सुविधाएं हो चुकी है  | अगर आपको अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या अपनी RC (registration certificate) को ट्रांसफर करना हो तो 1 अक्टूबर के बाद से आप इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते है | अगर किसी को RTO ऑफिस में कुछ भी काम है तो उसे पहले Online Appointment लेनी होगी तभी वह RTO Office में अपना काम करा सकता है | 2017 में RTO Office के ऊपर लगभग 7 लाख Vehicle की Files थी और 10 लाख लोगो की application आई थी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जिसमे से 5 लाख लोगो का ही लर्निंग बन पाया और इनमे से भी लगभग 2.5 लाख लोगो का ही उनका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिल सका | सभी RTO सविधाये ऑनलइन होने के बाद सभी ऑफिसो पर काम का भार भी काम हो गया है और पहले की तरह ऑफिसो में लोगो का जमावड़ा भी भी कम हुआ है क्योकि उनको RTO ऑफिस में आने से पहले अपॉइंटमेंट लेनी पड़ेगी | 




जो लोग इंटनेट का इस्तेमाल नहीं करते और जिनको इंटरनेट के उपयोग के बारे में कुछ नहीं पता तो उन लोगो के लिए RTO विभाग ने एक सहायता केंद्र की व्यवस्था शुरू की है जिसके लिए विभाग ने DMMTD (Delhi Multi Modal Transit Department) से कुशल लोगो को बिठाया है, ये कुशल लोग आपसे मात्र 60 रुपये ले कर आपका ऑनलाइन फॉर्म भर देंगे | 



ऑनलाइन आर.टी.औ सुविधा 

Online R.T.O suvidha




सभी लोग इन ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए www.parivahan.gov.in पर जा करा उपयोग कर सकते है | ये विभाग की official Website है | 

कौन-कौन सी आर.टी.औ सुविधा ऑनलाइन हो चुकी है 

Kon-kon si R.T.O suvidhaye online hui hai

ऑनलाइन सुविधाओं में : लर्निंग और परमानेंट लाइसेंस, रिन्यू लाइसेंस, लाइसेंस से एड्रेस चेंज करवाना, RC ट्रांसफर करना, NOC का इस्सुएन्स | 

No comments:

Post a Comment